सभी कियोस्क सेंटर, बीसी, सीएससी और सीएसपी के कर्मचारियों को अब घर-घर जाकर ग्राहकों को नकद राशि का भुगतान करना होगा। किसी भी स्थिति में उनके सेंटर से राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। ग्राहकों के घर पर भुगतान करने पर भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और सैनिटाइजर की व्यवस्था करना जरूरी है। वहीं कई ग्राहकों के आधार कार्ड लिंक नहीं हैं। कुछ के फिंगर प्रिंट मिस मैच हो रहे हैं। ऐसे में उनकी राशि कैसे निकल पाएगी इसके लेकर संशय बना हुआ है।
इसको लेकर एक दिन पहले जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं लेकिन इस तरह घर-घर जाकर पेंशन वितरण में कियोस्क, बीसी और सीएससी संचालकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तीन महीने में भी लोगों को पेंशन और जनधन खाते की राशि का भुगतान नहीं हो पाएगी, जबकि आमजन को इस मुश्किल समय में पैसे की जरुरत है। दरअसल जिला प्रशासन ने यह निर्णय बैंकों के बाहर लग रही भीड़ के दौरान सोशल डिस्टेंस नहीं अपनाने के कारण लिया है लेकिन जहां सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है, वह बैंक भी आदेश जारी होने से इसके दायरे में आ गए हैं। नेपानगर की दोनों बैंक बीओआई और एसबीआई में सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था लेकिन अब सभी बैंकों में नियमित विभागीय कामकाज ही करने को कहा गया है। ऐसे में आमजन को समय पर राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा।